दिल्ली में 45 डिग्री के टॉर्चर के बीच IMD ने जारी किया भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

in #wortheumnews4 months ago

1000053584.pngमौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 19 से 23 मई तक के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका है. वहीं इस सप्ताह दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग का कहना है कि मई का महीना सबसे गर्म रहने वाला है. अगर उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां नहीं हुई तो दिल्ली का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में लू का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.