मामूली सा चढ़ा पारा मगर नहीं मिली ठंड से राहत

in #wortheumnews8 months ago

Screenshot_20240106-092424.pngजम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली है। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, इसके बावजूद ठिठुरन कम नहीं हुई है। देश में कई जगह कोल्ड डे के हालात रहे।

घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा तो कई विलंब हुईं। ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ और दिल्ली आने-जाने वाली 22 ट्रेनें देर से चलीं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो।

निजी क्षेत्र की एयरलाइंस इंडिगो ने बताया कि घने कोहरे के कारण जयपुर, पटना और अमृतसर से उसके उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ। उसे चार उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई में देरी हुई। उत्तर रेलवे ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देर से चल रही थीं। इनमें अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, बंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी शामिल हैं।

Sort:  

बहुत ठंड है

Sardi bahut hai