'अच्छे दिन आने वाले हैं...', दिल्ली में केजरीवाल की ताबड़तोड़ सभाएं

in #wortheumnews4 months ago

1000053715.pngअरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा कसूर ये है कि मैंने पूरी दिल्ली में आप लोगों के लिए जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. आपके लिए फ्री दवाइयों और इलाज का इंतजाम कर दिया. मोदी जी इन मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में ताबड़तोड़ 6 नुक्कड़ सभाएं कीं. उन्होंने गांधी नगर, शाहदरा, पटपड़गंज, कोंडली, त्रिलोकपुरी और जंगपुरा में हुई सभा में जमकर BJP का घेराव किया और वोट मांगे.इस दौरान उन्होंने दावा नारा दिया, 'अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी सरकार जाने वाली है.' गांधीनगर और शहादर में नुक्कड़ सभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बजरंग बली का चमत्कार है कि आज मैं आप लोगों के बीच में हूं. मोदी जी ने पूरी कोशिश की थी कि मैं जेल से बाहर न आऊं. लेकिन मुझे पता चला कि मेरी कई माताओं-बहनों ने मेरे लिए पूजा-पाट किया कि केजरीवाल जल्दी बाहर आ जाए.

उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मन्नत मांगी और व्रत रखे. मैं तहे दिल से मेरी माताओं- बहनो का शुक्रिया अदा करता हूं जिनके आशीर्वाद की वजह से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं. ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, जो मैं आ गया. मोदी जी ने तो पूरी कोशिश की थी कि अरविंद केजरीवाल अब अंदर ही रहे. लेकिन बजरंग बली का चमक्तार देखो, आज मैं आपके बीच आ गया. मैंने आपको बहुत याद किया. और मुझे पता है कि आपने भी मुझे बहुत याद किया. मैं मन में सोच रहा था कि मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं, एक छोटी सी पार्टी है. दो राज्यों में दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी कितने बड़े और शक्तिशाली आदमी हैं. पूरे देश के राजा है. उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला? वो दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं. मेरा कसूर ये है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बना दिए, आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर दिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा कसूर ये है कि मैंने पूरी दिल्ली में आप लोगों के लिए जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. आपके लिए फ्री दवाइयों और इलाज का इंतजाम कर दिया. मोदी जी इन मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया. मैंने कहा कि मैंने दिल्ली में 530 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. आप पूरे देश में 5 लाख मोहल्ला क्लीनिक बनाओ, गांव-गांव में क्लीनिक बनाओ. तब तो आपका बड़प्पन है. आप केजरीवाल के मौहल्ला क्लीनिक क्यों बंद करना चाहते हो? विडंबना देखो, मैंने सारी दिल्ली के लिए दवाइयां फ्री कर दीं. और जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मेरी दवाइयां बंद कर दीं. 15 दिन तक इन्होंने मुझे दवाइयां नहीं दीं. मैं इनके सामने गिड़गिड़ाता रहा और भीख मांगता रहा. मैं 20 साल से शुगर का मरीज हूं. 10 साल से मुझे इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. रोज 4 बार मेरे पेट में इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं. जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मेरी इंसुलिन की इंजेक्शन रोक दी.