केंद्रीय बजट से पहले केजरीवाल सरकार केंद्र के सामने रखी डिमांड

in #wortheumnews2 months ago

1000062978.pngदिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली से केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये का टैक्स मिलता है लेकिन उसके बदले में दिल्ली को कुछ नहीं मिलता है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली से 25,000 रुपये करोड़ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन होता है.

बता दें कि 23 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी. जिसका इंतजार तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आम आदमी को भी है. केंद्र सरकार का ये पूर्णकालिक बजट होगा, क्योंकि फरवरी में आम चुनाव की वजह से अंतरिम बजट आया था.