कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार।

in #wortheumnews2 years ago

फतेहपुर : नाबालिग किशोरी के एक माह पूर्व हुए अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़ित परिवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरना देकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने व पुत्री की बरामदगी कराए जाने की मांग उठाई। धरने की जानकारी मिलने पर एसडीएम समेत थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर किशोरी की बरामदगी कर ली जाएगी। आश्वासन पर परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर निवासी रमजानी पुत्र सौकत ने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू किया। धरने पर बैठे परिवारीजनों ने बताया कि छह अप्रैल को उसकी नाबालिग 13 वर्षीय पुत्री को गांव का ही विक्रम पुत्र अमर जबरन घर से उठाकर कहीं ले गया है। जिसकी रिपोर्ट सात अप्रैल को हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। एक माह बाद भी आज तक पुत्री का कुछ पता नहीं चला। स्थानीय थाने की पुलिस लापरवाही बरत रही है और न ही विक्रम की गिरफ्तारी की और न ही उसकी पुत्री की खोज कर रही है। जब वह हुसैनगंज थाने जाता है तो उसको टरका कर परेशान किया जाता है। शिकायत
उच्चाधिकारियां से की लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है वो विरोधियों से मिली है। विक्रम का पिता अमर व उसका भाई लाल सिंह गांव के लोगों से कह रहे हैं कि पुत्री को ठिकाने लगा देंगे। स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। उसके आशंका है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। पीड़ित का कहना रहा कि जब तक पुत्री की बरामदगी नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। धरने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर व हुसैनगंज एसओ मौके पर पहुंचे। परिजनों को आश्वासन दिया कि पुत्री की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है। एक सप्ताह के भीतर किशोरी की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। आश्वासन मिलने पर पीड़ित परिवार ने धरना समाप्त कर दिया। 2 (1).jpg