आसमान से बरसी आग, पारा 44 के पार ।

in #wortheumnews2 years ago

#फतेहपुर : अप्रैल माह के अंतिम दिनों में त्वचा को झुलसा देने वाली आसमान से आग बरस रही है... जिससे इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहाल देखे गए, सूर्य देवता के प्रचंड स्वरूप के चलते आम जनजीवन बेहाल हो रहा है... तेज धूप के कारण लोग दोपहर के समय घरों में ही कैद नजर आते हैं, सड़को पर सन्नाटा सा दिखाई देने लगता है... गर्मी से राहत के लिए हर उम्र के लोग छाया व पानी का सहारा लेते हैं...
आपको बतादे कि बीते एक सप्ताह से गर्मी का उग्र रूप सामने आने लगा, बढ़ती गर्मी की दस्तक के साथ ही आम जन जीवन खासा प्रभावित हो रहा है... सुबह से ही तेज धूप के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है, मौसम का मिजाज दिनो दिन गर्म होता जा रहा है... लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, गर्मी से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है... इंसान ही नही पशु पक्षी भी तापमान के गर्म तेवरों से बेहाल नजर आने लगे हैं, धूप से बचने के लिए कोई छाता लेकर तो महिलाएं हाथों में दस्ताने चढ़ाए नजर आईं... वहीं तरणतालों मे भी लोग पहुंच कर गर्मी से बचाव के जतन करते दिखाई दिए, पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं... गर्मी की बढ़ती दस्तक के साथ ही संक्रामक बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं... संक्रामक बीमारियों की चपेट में सर्वाधिक नौनिहाल ही नजर आ रहे हैं, तेज धूप के चलते नौनिहाल के हाल बेहाल हो रहे हैं।
8.JPG