दर्जनों हैंडपाइप खराब पड़े, पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण।

in #wortheumnews2 years ago

फतेहपुर : खागा तहसील के ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरा सादात में लगभग आधा दर्जन हैंडपाइप दो माह पूर्व से तकनीक खराबी के चलते बन्द पड़े हैं... जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सेकेट्री सहित खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मांग किया... इसके बाद भी दुरूस्त न होने के कारण ग्रामवासियों की पेयजल समस्या ज्यो का त्यों बनी हुई है और जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।
तहसील क्षेत्र के विकास खंड ऐंरायां अंतर्गत बहेरा सादात गांव निवासी नीरज कुमार, विनोद कुमार, इरशाद राइन, बबलू, राजू आदि ने 10 मई को उप जिलाधिकारी अजय नारायण सिंह को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत बहेरा सादात व उनके मजरों में दो माह से अधिक समय से अकली का पुरवा में पीपल के पेड़ के नीचे, विनोद प्रजापति, बब्लू मौर्या हनुमान मंदिर के पास नीरज निर्मल बहेरा सादात, बूढनपुर में दो वर्षों से रामेश्वर बौद्ध, लड्डन के दरवाजे आदि हैंडपाइप खराब पड़े रहने से उमस भरी गर्मी में ग्रामवासियों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है... बताया कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व सेकेट्री एवं खंड विकास अधिकारी को लिखित कई बार दिया लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश पर भी ग्राम प्रधान व सेकेट्री अनदेखी कर राजनीति प्रभाव दिखा रहे है... दलितों-पिछड़ों के आवास के सामने बिगड़े हुए हैंडपाइपो को नहीं बनवा रहे हैं।
8 (2).jpg