केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना तो भड़के तेजस्वी यादव बोले चिरकुट हरकतों से ही हुई BJP की ये दुर्दशा

in #wortheumnews2 years ago

Giriraj Singh vs Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह को कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के एक वीडियो ट्टवीट कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा था. इस वीडियो में एक न्यूज चैनल को दिए गए तेजस्वी यादव के इंटरव्यू की क्लिप थी. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ' हमने जो 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था वह CM बनने पर पूरा करेंगे, फिल्हाल तो हम डिप्टी सीएम हैं.'
अब तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह को कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता. उन्होंने वीडियो क्लिप अधूरी होने का दावा करते हुए पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, 'श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही BJP की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं. बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए.'

तेजस्वी के इस ट्वीट के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, 'चारा चोर का बेटा महात्मा थोड़ी हो जाएगा, फिर चिड़ियाघर का माटी काट-काट के मॉल भरवे करेगा.. फिर आपका पलटू चाचा नीतीश कुमार पूरा खानदान को घपला के आरोप में बर्खास्त करबे करेंगे.'

उन्होंने एक और करते हुए तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं.'

बहन रोहिनी ने निशाना साधा

तेजस्वी और गिरिराज के इस ट्विटर वार में तेजस्वी की बहन रोहिनी ने भी ट्वीट कर गिरीराज और सुशील मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वालों की लगी है आग सीने में कहीं तेजस्वी के हाथों नौजवानों को रोजगार न मिल जाए बिहार में. नोट- युवाओं को रोजगार मिल जाने से इनकी दंगाई राजनीति का अंत जो हो जाएगा.

उन्होंने एक और ट्वीट में गिरिराज और सुशील मोजी को टैग करते हुए कहा, 'बिहार को बदनाम करने का जैसे दंगाई रच लो चाहे लाख षड्यंत्र तेजस्वी करेगा एक दिन तेरा अंत.' उन्होंने कहा, 'अरे गिरगिट राज सिंह इतना तकलीफ़ हो रहा है तो जाए पाकिस्तान अपने पपा के साथ बिरयानी खाने.'

इसी कड़ी में देवरिया से विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए कहा, “चोटी” वालों को गाली नहीं दी तो “टोपी” वालों के घनघोर चेले कैसे साबित होंगे, लगे रहिए, इन्हीं “चोटी” वालों के श्राप ने आपके अब्बू को सही ठिकाने पर पहुँचाया,अब आपको भी पहुँचाएंगे.

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐

Plz like and follow me