खंडवा में अवैध देशी कट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

in #wortheumnews2 years ago

खंडवा– VideoCapture_20220417-211553.jpg

खंडवा में 3 हथियार तस्करों को मोघट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोघट पुलिस ने तस्करों को दूधतलाई स्थित नेहरू स्कूल के पास से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देशी पिस्टल भी बरामद किया है। खरगोन हिंसा के बाद खंडवा में पुलिस लगातार सख्ती के साथ सर्चिंग अभियान चला रही है। इसी सर्चिंग अभियान में ये आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खंडवा सीएसपी ललित गठरे व टीआई ईश्वरसिंह चौहान ने बताया की शनिवार रात्रि में सर्चिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दुधतलाई नेहरु स्कूल के पास से बाइक सवार तीन युवक नितिन उर्फ राज पिता मुन्नाराम कछवाह उम्र 24 वर्ष और सुमित पिता दिलीप थनवार उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी पिपरिया जिला होंशगाबाद के रहने वाले हैं तथा आकाश पिता पूनम घारु उम्र 24 निवासी घासपुरा खंडवा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नितिन उर्फ राज से व सुमित पिता दिलीप थनवार से एक–एक देसी पिस्टल कीमती 15 हजार रुपए है उसे जब्त किया है। आरोपी आकाश घारु से घटना में शामिल मोटर साइकिल एम.पी. 12 एम . एक्स 9879 को भी जब्ती में लिया गया है। आरोपियों से पिस्टलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बहरहाल प्राथमिकी पूछताछ में पुलिस ने बताया कि वह खरगोन जिले से इसे लेकर आ रहे थे और इसे ज्यादा से ज्यादा कीमत पर खंडवा में बेचना चाह रहे थे। खरगोन में कर्फ्यू लगा हुआ है वैसे में आरोपी कैसे वहां से आने में सफल रहे और खंडवा में किसे सप्लाई देना चाह रहे थे। इन सब मामलों को लेकर आरोपियों से लंबी पूछताछ में कई सवालों के जवाब भी पुलिस को तलाशने है। आखिर इन आरोपियों का महाराष्ट्र कनेक्शन तो नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह है की इसमें से जो एक आरोपी आकाश है वह खरगोन में सफाई कर्मचारी है। जो पिछले 7 दिनों से अपने काम से नदारत बताया जा रहा है। ऐसे में खरगोन में कर्फ्यू के बीच ये तीनों खंडवा कैसे पहुंचा। इन सब अनसुलझे सवालों पर मोघट पुलिस पूछताछ कर मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।