बालाजी धाम में हनुमान जयंती पर भजन संध्या में झूमे भक्त

in #wortheumnews2 years ago

बालाजी धाम में हनुमान जयंती पर भजन संध्या में झूमे भक्त

खंडवा– WhatsApp Image 2022-04-17 at 6.43.41 PM.jpeg

हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी धाम में नीमेश्वर हनुमान मंदिर का जीर्णाद्धार होकर मंत्रोच्चार के साथ लोकापर्ण हुआ। मंदिर के लोकार्पण अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ हुआ कार्यक्रम प्रारंभ में एंजेल्स प्लानेट के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात इंदौर के सनी कफ्री राम धुन के साथ कार्यक्रम आरंभ किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इंदौर की कंचन सोनी द्वारा श्री राम भजन हनुमान भजन की प्रस्तुति की साथी बाल रूप में हनुमान की झांकी ने भी दर्शकों का मन मोहा उसके पश्चात वृंदावन की होली राधा कृष्ण की झांकी के साथ समस्त श्रोताओं ने भी भक्ति की रात 10:30 बजे अरुण मनी लक्खा व उनके साथियों ने मंच संभाला रात्रि 12:30 बजे तक श्रोताओं के फरमाइशी भजन जरा याद करो पवनसुत हनुमान श्री राम जानकी मेरे सीने में जैसे भजन गाकर श्रोताओं में जोश भर दिया उसके पश्चात मां काली का रूप धर के इंदौर की कलाकार मंजूश्री ने कार्यक्रम को ऊंचाइयों प्रदान की तत्पश्चात बालाजी ग्रुप सहित तमाम श्रोताओं ने गरबे करते हुए नाचते गाते कार्यक्रम का समापन हुआ साथ ही भंडारे में लगभग 7000 लोगों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया केले के पत्तों पर भोजन पाकर सभी ने इस भंडारे की तारीख की शानदार विद्युत सज्जा से सज्जित बालाजी धाम कॉलोनी पर रात का नजारा हनुमान जन्मोत्सव का था कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र वर्मा नारायण पटेल, सेवादास पटेल, सुनील जैन, मंगल यादव, सहित सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य जन उपस्थित थे संचालन प्रदीप जैन द्वारा किया गया। आभार रितेश गोयल ने माना।