पशु-पक्षियों दाना-पानी के लिए बच्चों ने लगाए सकोरे

in #wortheumnews2 years ago

पशु-पक्षियों दाना-पानी के लिए बच्चों ने लगाए सकोरे!

WhatsApp Image 2022-04-17 at 7.05.56 PM.jpeg

खंडवा। भीषण गर्मी में सैकड़ों बेजुबान पशु-पक्षी सिर्फ पानी न मिलने के कारण दम तोड़ देते है। इसलिए अपने आस पास अन्न एवं जल पात्र अवश्य रखे जिससे इन पक्षियों के जीवन को बचाने में मदद हो सके। गर्मी के मौसम में पक्षियों को अन्न और जल दोनों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हम अपने आंगन में दाना पानी रखे जिससे पक्षियों को थोड़ी राहत मिले ओर हमें शकुन। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यादव स्पोट्र्स कराटे वेलफेयर सोसाइटी के खिलाडिय़ों एवं सोसायटी की संयोजक नेहा यादव द्वारा हर बार की तरह इस बार भी जगह-जगह जाकर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए जा रहे हैं। सकोरे लगाकर लोगों से निवेदन कर रहे है कि वह पक्षियों के पात्र खाली होने पर उन्हें पानी से भरे व अपने घरो की छतों पर जरुर रखे। रविवार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम व कलेक्ट्रेड, पुलिस लाईन में खिलाडिय़ों को सकोरे कोच नेहा यादव ने वितरित किए। इस अवसर पर मोहित मालाकर, अभिषेक, रोहाश राय, आयुषी यादव, पिंकी गडेल, रितिका गाडगे, अंशिका निगवाल, आशीष शर्मा, दीपिका यादव, रोनक पिजानिया, यश तिरोले, देवा चौरे आदि खिलाड़ी मौजूद थे।