मध्यप्रदेश के वन मंत्री के गृहक्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

in #wortheumnews2 years ago

खंडवा– मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले खालवा में एक भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी करोड़ों की इमारत को ढहा दिया है। भूमाफिया गांव का उपसरपंच है , उसने मंदिर , सरकारी कुएं और नाले की जमीन पर अतिक्रमण करके मल्टी बना ली थी । कलेक्टर के निर्देश पर रविवार से उसके सभी अतिक्रमण को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। प्रशासन ने बुलडोजर मशीन ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया । खालवा के उपसरपंच अजय पटेल ( ब्राह्मण ) के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने खंडवा कलेक्टर अनूपसिंह से शिकायत की थी । कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे । राजस्व विभाग ने सीमांकन कराया तो पूरी बिल्डिंग का सरकारी जमीन पर निर्माण होना पाया गया । नगर के मुख्य बाजार में स्थित भैरव मंदिर पर बिल्डिंग तान दी गई थी । माफिया ने मंदिर को बिल्डिंग के भीतर स्थान दे दिया था , ताकि कोई कार्रवाई न हो । लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान मंदिर को अन्य जगह शिफ्ट कराकर बुलडोजर से बेशकीमती इमारत को ढहा दिया । 25 से ज्यादा मल्टी लेवल दुकानें बना रखी थी भैरव मंदिर और 150 साल पुराने सरकारी कुएं पर भूमाफिया व उप सरपंच अजय पटेल ने अतिक्रमण कर रखा था । अब उसने करीब 25 से ज्यादा दुकानों का निर्माण कर लिया । ये दुकानें मल्टी लेवल की थी , दुकानें बनाकर वह बेचने वाला ही था लेकिन उससे पहले शिकायत पर यह करवाई हो गई।VideoCapture_20220418-101708.jpgVideoCapture_20220418-101708.jpg