नोडल अधिकारी की गैर मौजूदगी में हुआ शाहपुर पंचायत में सरपंच और पंचों का सपथ ग्रहण समारोह

in #wortheumnews2 years ago

नोडल अधिकारी की गैर मौजूदगी में हुआ शाहपुर पंचायत में सरपंच और पंचों का सपथ ग्रहण समारोह

IMG-20220803-WA0081.jpg

डिंडोरी त्रियस्त्रीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात दिनांक 3_8_2022 को चुनाव जीतने वाले सरपंच एवं पंचों का सपथ ग्रहण समारोह प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नियुक्त नोडल अधिकारी की मौजूदगी में संपन्न होना था

IMG-20220803-WA0059.jpg

जनपद पंचायत डिंडोरी की गैर जिम्मेदाराना हरकत के परिणाम स्वरूप सरपंच और पंचों सहित सचिव रोजगार सहायक नोडल अधिकारी का इंतजार करते रहे पर पी ,डब्लू, डी, में पदस्थ उपयंत्री नरेंद्र कछवाहा जो शाहपुर पंचायत के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे वो अपने कर्तव्यों से विमुख मौज करते रहे उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत जीते हुए प्रत्याशियों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा की अपने अंतः करण से बिना भेदभाव कार्य करने कीशपथ दिलाई जाती है जनपद से जारी आदेशानुसार उक्त शपथ ग्रहण समारोह 11:00 बजे संपन्न होना था

IMG-20220803-WA0028.jpg

लेकिन गैर जिम्मेदार नोडल अधिकारी के समय पर ना पहुंचने पर लगभग जनपद पंचायत में संपर्क किया गया तो वहां बैठे जिम्मेदार अधिकारी ने बगैर नोडल अधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराने के मौखिक आदेश ग्राम सचिव को दे दिए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की जनपद सहित जिन्हें नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था यह अपने कर्तव्यों के प्रति कितने कर्तव्य निष्ठ हैं ।

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें