डॉक्टर्स ने बताए आत्महत्या न करने के उपाय जिला अस्पताल में मनाया विश्व आत्महत्या दिवस

in #wortheumnews2 years ago

डॉक्टरों ने बताया आत्महत्या न करने के उपाय
जिला अस्पताल परिसर में मनाया गया विश्व आत्महत्या दिवस
IMG-20220910-WA0070.jpg

डिंडौरी में शनिवार 10 सितंबर को जिला अस्पताल परिसर में पहली बार विश्व आत्महत्या दिवस मनाने के लिये कार्यशाला और मनोरिगियो का इलाज किया गया ।कार्यक्रम में मरीज ,मरीज के परिजन और डॉक्टर्स मौजूद रहे।

IMG-20220910-WA0048.jpg
डॉक्टर ने बताए आत्महत्या करने के लक्षण और उसे रोकने के उपाय

IMG-20220910-WA0046.jpg
जिला अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यशाला में मनोरोगी चिकित्सक ए के वर्मा ने वर्तमान समय मे आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लक्षण बताए ।डॉक्टर वर्मा ने बताया कि जब व्यक्ति का व्यापार ,शिक्षा खुद की समस्या और तनाव में रहता है तो वह आत्महत्या करने की कोशिश करता है ।
IMG-20220910-WA0047.jpg

ऐसे व्यक्ति को कभी अकेले न छोड़े ,धारदार हथियार उसके आसपास न हो उसका व्यक्ति का ध्यान दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास करे ।और उस व्यक्ति का इलाज अस्पताल में आकर करवाये ।कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज ,डॉक्टर धनराज,डॉक्टर प्रद्युम मिश्रा,डॉक्टर मयंक पटले, स्टाफ नर्स और मरीज एवं परिजन मौजूद रहे।