निजी कंपनियों में रोजगार के नाम पर सरकार बुन रही है निजीकरण का जाल जयस जिला अध्यक्ष

in #wortheumnews2 years ago

जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस का जयस ने किया विरोध

निजी कंपनियों में रोजगार के नाम पर सरकार बुन रही है निजीकरण का जाल
IMG_20220827_164533.jpg

जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम में आयोजित जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र द्वारा रोजगार दिवस का जयस ने विरोध जताया है। जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जयस के कार्यकर्ताओं ने रोजगार मेले का विरोध करते हुए कहा है कि यह युवाओं के साथ छलावा है। निजी कंपनियों में रोजगार देने के नाम पर सरकार निजी करण का जाल बुन रही है। जयस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है किंतु निजी कंपनियां उनसे जी तोड़ मेहनत करवा रही है किंतु पारिश्रमिक केवल नाम मात्र का दिया जाता है।
IMG_20220827_164457.jpg

जयस की मांग है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में पद रिक्त हैं जिन पर सरकार को युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार भर्ती कर सरकारी तंत्र से जोडा जाए। ज्ञात हो कि 27 अगस्त को जिला प्रशासन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं को रोजगार सहित स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण वितरण तथा लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण किया जाना है। विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से जयस ने मांग की है कि प्रदेश सरकार निजी कंपनियों में रोजगार देने के नाम पर युवाओं का शोषण बंद करें तथा युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरियों में आने का रास्ता सुनिश्चित करें।