12वर्षीय आदर्श ने जन्मदिन पर तहसीलदार शहपुरा को भेंट किये 51 तिरंगे

in #wortheumnews2 years ago

12वर्षीय आदर्श ने जन्मदिन पर तहसीलदार शहपुरा को भेंट किये 51 तिरंगे

IMG-20220809-WA0068.jpg
लोग अपने जन्मदिन पर तरह तरह से सेवाएं देकर आशीर्वाद लेते हैं कोई कंबल बांटता है तो कोई फल तो कोई वृद्धाश्रम में भोजन आदि कराकर आशिर्वाद और शुभकामनाएं लेता है. इसी तरह शहपुरा के वॉर्ड क्रमाक 4के निवासी एवम पत्रकार काशी अग्रवाल के 12 वर्षीय सुपुत्र आदर्श ने अपने जन्मदिन पर तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे को 51 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे भेंट कर अपना जन्मदिन मनाया. आदर्श के चाचा मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष जन्मदिन पर कुछ न कुछ ऐसा करने का प्रयास रहता है जिससे समाज कुछ प्रेरणा ले विगत जन्म दिवसों पर कभी पौधारोपण किया गया तो कोरोना संकट काल के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया . चूंकि यह वर्ष आजादी का 75 वां वर्ष है जिसे देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है जिसमें हर किसी को अपने घर अपने प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराना है तो विचार आया कि इस गौरवपूर्ण क्षण से कोई निर्धन जो तिरंगा क्रय न कर सके वह अपने घर पर तिरंगा फहराने से चूक न जाये इसलिये विचार आया कि क्यों न प्रशासन को कुछ तिरंगे ही भेंट किये जायें ताकि ये तिरंगे गरीबों में वितरित किये जायें. इस विचार से तहसीलदार महोदय को भतीजे आदर्श के जन्मदिन पर 51 तिरंगे भेंट कराये गये हैं. हम सभी को अपने बच्चों के जन्मदिन पर कुछ समाज के प्रति सेवा का कार्य करना चाहिये ताकि ये बच्चे भी बड़े होकर समाज सेवा से जुड़े और एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके ।