सोनिया-राहुल से फिर पूछताछ करेगा ईडी

in #wortheumnews2 years ago

नैशनल हेराल्‍ड केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के खिलाफ कांग्रेस लामबंद है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय फिर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। ईडी को कुछ सुराग मिले हैं जो इशारा करते हैं कि 'शेल कंपनियों' के जरिए 2019 में यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) में पैसा जाता रहा। फरवरी 2016 में नैशनल हेराल्‍ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गांधियों व अन्‍य के खिलाफ ट्रायल रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, सुराग इस ओर इशारा करते हैं कि SC के फैसले के काफी बाद में यंग इंडियन और AJL में शेल कंपनियों से पैसा लगता रहा। ईडी ने हालिया छापेमारी में मिले दस्‍तावेजों से 2018-19 तक चली कथित हेराफेरी का पता लगाया है।सूत्रों के अनुसार, ईडी ऑफिसर्स को लगा था कि सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद कथित संदिग्‍ध लेन-देन बंद कर दिए गए होंगे। यह फंडिंग उस 1 करोड़ रुपये से अलग है जो यंग इंडियन (YI) को कोलकाता की शेल कंपनी डॉटेक्‍स मर्चेंडाइज से मिले। YI में सोनिया और राहुल की 76% हिस्‍सेदारी है। YI ने डॉटेक्‍स से मिली रकम में से 50 लाख रुपये का इस्‍तेमाल कांग्रेस से AJL को खरीदने में किया।