चैत्र माह में कब है पूर्णिमा? जाने शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि और महत्व

in #wortheumnews2 years ago

हिंदू धर्म में प्रत्येक माह का अंतिम दिन पूर्णिमा होता है. माह के नाम से ही पूर्णिमा का नाम रखा जाता है. चैत्र माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की जयंती भी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में सनातन धर्म का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदि में स्नान-दान किया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को समस्त दुखों से छुटकारा मिल जाता है.

चैत्र माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को चैती पूनम के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान श्री हरि की पूजा और व्रत का विधान है. रात को चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चैत पूर्णिमा के दिन नदी, तीर्थ, सरोबर और जलकुंड में स्नान करके दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानें चैत्र पूर्णिमा की तिथि शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में.