भारत के इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी 5G Services, इंटरनेट स्पीड सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

in #wortheumnews2 years ago

भारत के इस जगह पर लोगों को सबसे पहले 5G सर्विस की सुविधा मिलेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि 5G नेटवर्क के जरिए यूजर्स को कितनी तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी और उन्हें क्या-क्या फायदे होंगेहाइलाइट्स
भारत में कल लॉन्च होगा 5G
दिल्ली की इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस
इंटरनेट स्पीड सुनकर रह जाएंगे हैराननई दिल्ली। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Delhi International Airport)भारत का पहला 5G नेटवर्क वाला हवाई अड्डा बन गया है। हवाईअड्डा प्राधिकरण (Airport Authority) ने घोषणा की है कि Terminal 3 अब यात्रियों को 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी देने के लिए तैयार है। अब जैसे ही एयरटेल और जियो अपने-अपने 5G सर्विस को शुरू करेंगे, वैसे ही दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को 5G नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले यात्री जल्द ही 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऑथोरिटी का कहना है कि 5G नेटवर्क हवाई अड्डे में उपलब्ध वाई-फाई सिस्टम की तुलना में 20 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट डेटा स्पीड प्रोवाइड करेगा।

5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन की होगी जरूरत

DIAL का कहना है कि यात्री अपने 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ, शानदार कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को ये सभी सुविधाएं टर्मिनल 3, T3 आगमन और मल्टी-लेवल कार पार्किंग (MLCP) पर मिलेंगी। आपको बता दें कि 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को T3 में कई चरणों में रोल आउट किया जाएगा।

5G सर्विस पूरी तरह से रोलआउट होने के बाद हवाई अड्डे पर यात्रियों को स्ट्रीमिंग के दौरान फास्ट डाउनलोड स्पीड और जीरो बफरिंग की सुविधा मिलेगी। यदि 5G का वादा सच हो जाता है तो हवाई अड्डे पर यात्रियों को स्ट्रीमिंग के दौरान तेज डाउनलोड गति और शून्य बफरिंग का आनंद मिलेगा। 5जी कनेक्टिविटी से एयरपोर्ट का ऑफिशियल काम भी काफी तेजी से होगा और इससे भी यात्रियों का काफी टाइम बचेगा।

1 अक्टूबर को पीएम शुरू करेंगे 5G

भारत 5G Services शुरू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगे, हालांकि आम यूजर्स के लिए 5जी नेटवर्क की सामान्य उपलब्धता में कुछ और सप्ताह लगने की संभावना है।

मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, "प्रधानमंत्री द्वारा चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाने वाला 5G अगले कुछ वर्षों में पूरे देश को कवर करेगा। भारत पर 5G कम्यूनिकेशन का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।"

पीएम मोदी 5G के साथ-साथ भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 का आयोजन 1-4 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा, जिसकी थीम "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" होगी।

undefined
दिवाली बोनान्ज़ा- जिस सेल का आप इंतजार कर रहे थे, वह यहां है, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और बहुत कुछ खरीदें|
अगला लेख
5G Service Launch: बदलने वाली है इंटरनेट की दुनिया! 1 अक्टूबर को PM Modi लॉन्च करेंगे 5G सर्विस

रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
Follow Us
Install
Follow Us
Follow Us
6.6M+
Likes
1.1M+
Followers
3.9M+
Subscribers
Hindi NewsTech Gadgets NewsDelhi Airport T3 Is The First Airport Of India With 5g Services Passengers Will Get 20 Times Faster
Screenshot_2022_1001_110343.jpg

Sort:  

Plz like me my all post bro