पटेरिया मे आर्थिक तंगी से जूझ रही 2 बहनों का सहारा बनी आधार शिला संस्थान

in #wortheumnews2 years ago

पटेरिया मे आर्थिक तंगी से जूझ रही 2 बहनों का सहारा बनी आधार शिला संस्थान... टीम ने घर जाकर बच्चियों के लिए राशन सहित जरूरतमंद सामग्री प्रदानकर की आर्थिक मदद...
Screenshot_2022-05-28-22-40-46-90_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत आने वाले पटेरिया गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रही दो बहनों की कहानी अब किसी से छिपी नहीं है जिन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार लोगों की मदद मिल रही है। जिन्हे आज आधारशिला संस्थान के निर्देशक डॉ अजय लाल के निर्देशन में उनकी टीम के द्वारा दोनो बहनों के घर जाकर करीब 8 महीने का राशन पानी उपलव्ध कराया गया।

Screenshot_2022-05-28-22-40-57-83_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

बताया जा था है। की दोनो बहने पड़ी लिखी है और कच्चे मकान में बेबसी की जिंदगी गुजार बसर करने पर मजबूर है जिनके पिता की मौत हो चुकी है और मां हत्या के मामले में जेल में है और यह दोनो बहने आर्थिक तंगी से जूझ रही है। जिन्हे लगातार समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Screenshot_2022-05-28-22-40-29-63_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

वहीं आज दमोह की सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान के चेयरमैन डॉ अजय लाल के द्वारा इन बच्चियों के लिए टीम के मध्यम से उनके घर पहुंचकर दाल चावल तेल के डिब्बे सहित अन्य जरूरतमंद सामग्री भेंट की गई साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत पढ़ने पर मदद का आश्वाशन इन बच्चियों के लिए दिया गया। वहीं इन दिनों बच्चियों ने भी संस्था प्रमुख का आभार व्यक्त किया।