अव्यवस्थाओं का आलम: काशी विश्वनाथ धाम जाने की राह में जल रहे पांव, न पानी का इंतजाम न सर पे छांव

4F893FBE-1742-4E0B-96CF-9C8E49CBD494.webp

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट वे ऑफ कॉरिडोर की राह भक्तों के लिए बेहद कठिन है। नंगे पांव तपते हुए पत्थरों पर उछलते-कूदते-दौड़ते हुए भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

धाम के गेट वे ऑफ कॉरिडोर की राह भक्तों के लिए बेहद कठिन है। दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट तक न तो कहीं पानी का इंतजाम है न ही छांव का। नंगे पांव तपते हुए पत्थरों पर उछलते-कूदते-दौड़ते हुए भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। धाम के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों से पांच सौ मीटर दूरी तय करने के बाद ही श्रद्धालुओं को छांव नसीब हो रही है।
काशी विश्वनाथ धाम में रविवार को तेज गर्मी के कारण तीन श्रद्धालु बेहोश हो गए। उसमें से एक महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। लगातार दूसरे दिन धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के मरने और बेहोश होने की घटना के बाद मंदिर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरतने लगा है

Sort:  

अयोध्या में भी यही हाल है