नवरात्रि के चौथे दिन देवी दुर्गा के स्वरूप के दर्शन का विधान

in #wortheumnews2 years ago

IMG_20220405_084033.jpg
इन दिनों देवी आराधना का पर्व नवरात्र चल रहा है और हर दिन देवी के अलग-अलग रूप की पूजा करने का विधान है काशी में नव दुर्गा के अलग-अलग मंदिर हैं और हर दिन अलग देवी के दर्शन की मान्यता है आज चौथा दिन है और देवी के कूष्मांडा स्वरूप जिसे दुर्गा रूप में पूजा जाता है। उनके दर्शन का विधान है काशी के दुर्गा कुंड क्षेत्र में स्थित इस मंदिर की महिमा अपरंपार है और मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से डर भय दूर होता है और माता भक्तों पर अपनी कृपा बनाती हैं।

IMG_20220405_084049.jpg
नवरात्रि के चौथे दिन देवी दुर्गा के स्वरूप के दर्शन का विधान है चेहरे पर अद्भुत तेज और सिंह पर सवार मां कुष्मांडा के इस रूप का दर्शन करने मात्र से भक्तों के अंदर व्याप्त डर भय दूर होता है और मां भक्तों को शक्ति का संचार करने का आशीर्वाद देते हैं मां के इस रूप के दर्शन करने के लिए वैसे तो हर बार दूर-दूर से लोगो यहां पर आते है ,माँ की दर्शन के लिये देर रात से भक्त अपनी बारी की इंतजार करते नजर आ रहे आप को बता डे माता रानी को नारियल और गुड़हल की माला बहुत अधिक पसंद है माँ की जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुज उठा! फ़िलहाल नवरात्र के चौथे दिन माता के स्वरूप के दर्शन के साथ आप अपने दिल को उत्तम बनाएं।