जयंती पर चहलारी नरेश को नमन

in #wortheumnews2 years ago

स्वतन्त्रा सेनानी भवन सभागार, चहलारी घाट सहित अन्य स्थानों पर मनाई गई जयंती

बहराइच l अट्ठारह सौ सत्तावनी क्रांति के महानायक चहलारी नरेश बलभद्र सिंह की 182 जयंती समारोह शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। जिसमें उनकी वीरता की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहर के कलेक्ट्रेट स्थित सेनानी भवन सभागार में राजा बलभद्र सिंह महिला उत्थान सोसाइटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उनकी वीरता की चर्चा की गई व स्वतन्त्रता संग्राम में उनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्य भान सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश मिश्रा ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल त्रिपाठी ने कहा कि चहलारी नरेश ने जिस वीरता के साथ अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे वह कभी भुलाया नही जा सकता है। उत्तराधिकारी आदित्य भान सिंह ने कहा कि चहलारी नरेश की शौर्य गाथा सदैव अमर रहेगी। इस दौरान कर्मवीर सिंह, सत्यपाल दुबे, अजय शर्मा , महेंद्र मिश्र, राजीव शर्मा , कुंवर दिवाकर सिंह, राहुल सिंह, सत्यम सिंह, कुंवर अगम सिंह, कुँवर शिवेंद्र सिंह सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। वही शुक्रवार सुबह चहलारी घाट पर भी चहलारी नरेश की जयंती मनाई गई। महान स्वतंत्रता सेनानी व अमर बलिदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया ।चहलारी घाट पर समाजसेवी डॉ देवी प्रसाद तिवारी कार्यक्रम के संयोजक व संचालक डॉ राधेश्याम वर्मा एवं उत्तराधिकारी श्री आदित्यभान सिंह समेत कई गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में महान स्वतंत्रता सेनानी व अमर बलिदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।IMG-20220610-WA0049.jpg