मुख्यमंत्री की अपील के बाद भामाशाह कृष्णपालसिंह शक्तावत ने 26आंगनवाड़ी में खिलोने व सामग्री दी

in #wortheumkhilone2 years ago

IMG-20220525-WA0031.jpg
मल्हारगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज 25 मई को जनभागीदारी के तहत ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलौने एवं आवश्यक सामग्री को लेकर आमजन से सहयोग की अपील की।
इसी कड़ी में जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने भी जिले के समाजसेवियो से आंगनवाड़ी केंद्रों मैं सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की है।जिसको अमल में लाते हुए समाजसेवी एवं क्षेत्र में भामाशाह मुंदेड़ी सरपंच श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा आज बालागुड़ा में क्षेत्र की 26 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के खिलौने, छत पंखे, डस्टबीन, दीवार घड़ी, टी टेबल, दरी एवं अन्य सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर मल्हारगढ़ महिला बाल विकास अधिकारी संतोष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रमेश पाटीदार,दिलीप सिंह शक्तावत, गोविंद पोरवाल,पूर्व जनपद सदस्य धनसुख पाटीदार,नीलेश शुक्ला पत्रकार,लाल सिंह सचिव, शा.ऊ.मा महाविद्यालय प्राचार्य मंचासीन थे। सभी अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें महिला बाल विकास जिला अधिकारी अखिलेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में हम सबको सहभागीता करनी चाहिए और मैं श्री शक्तावत को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार का पहला आयोजन आपके द्वारा किया जा रहा है और पूर्व में भी आपने इस प्रकार के कार्य किए हैं इसके लिए एक बार पुनः आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और इसी प्रकार से आप समाज सेवा का कार्य करते रहें। महिला बाल विकास अधिकारी मल्हारगढ़ संतोष शर्मा क्षेत्र के भामाशाह कृष्णपाल सिंह शक्तावत, नीलेश शुक्ला नेभी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि समाजसेवी शक्तावत मुख्यमंत्री के आह्वान से पहले ही इस प्रकार के आयोजन पूर्व में भी कर चुके हैं एवं समय-समय पर श्री शक्तावत स्वयं की प्रेरणा से अनेकों समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं आपके द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक सम्मेलन मैं कन्या विवाह मैं प्रत्येक कन्या को अपनी ओर से एक सिलाई मशीन भेंट करते हैं जोकि अभी तक हजारों मशीनें आप की ओर से गरीब कन्याओं को भेंट हो चुकी है। कार्यक्रम का संचालन सचिव लाल सिंह एवं आभार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भगवती पाटीदार ने माना।
IMG-20220525-WA0029.jpg