अमूल का अपरहण कर 50 लाख की फिरौती की मांग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

in #wortheumcrimeapharn2 years ago (edited)

IMG-20220521-WA0041.jpg
मल्हारगढ़।पीपलियामंडी थाना क्षेत्र के गुडभेली से अमूल पाटीदार का 18 जून को अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही दो फरार है। मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी श्री नरेन्द्र यादव व थाना प्रभारी मल्हारगढ श्री राजेन्द्र पंवार एवं चौकी प्रभारी पिपलियामण्डी श्री राकेश चौधरी के सयोजन में पृथक पृथक टीमे बनायी गई। विशेष टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तथा घटना के संबध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस संबध में अपहृत अमूल पाटीदार के घर वालो के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल करके 50 लाख रुपये की फिरोती की मांग की गई रुपये न देने की स्थिती में अमूल को शारीरिक तोर पर नुकसान पहुचने की धमकी दी गई |

        विशेष टीम द्वारा अपहृत को दस्तयाब करने के लिये विभिन्न दिशाओ और पहलुओ पर कार्य करने हेतु भिन्न भिन्न टीम गठित कर एवं  अन्य माध्यम से सूचनाए एकत्रित की गई जिसके परिणामस्वरुप राजस्थान के नागोर जिले तरफ आरोपियों के होने की दिशा प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम नागौर जिले में पहुँच कर पुलिस टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता और व्यावसायिक दक्षता के अधार पर  पुलिस टीम द्वारा  आरोपीगनो को घेरा गया तो पुलिस के दबाव में अप्रहत अमूल पाटीदार को छोड़ भागे । पुलिस को अपहृत व उसकी कार मारुति स्वीफट के साथ दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की गयी!  आरोपीगणों से प्रारम्भिक पुछताछ में यह पता चला कि जीवन पाटीदार और उसके पिता कमलेष पाटीदार ने अमूल पाटीदार का अपहरण कर फिरौती के रुप में 50 लाख रुपये लेने की योजना बनाई थी। जिसमे जीवन ने अपने स्थानीय दोस्त  सद्दाम शाह पिता मोहम्मद षाह, दीपक नायक पिता बंषीलाल नायक एवं समीर खान अजमेरी निवासी नै आबादी मल्हारगढ़ एवं विधि विरुद्ध बालक को सम्मिलित कर एकमत होकर अमूल पाटीदार के अपहरण की योजना को अंजाम दिया था। उक्त कृत्य में जीवन पाटीदार का दोस्त मुकेष जाट नि नागौर राजस्थान भी सम्मिलित था जिसने नागौर के पास पुर्व से होटल में अपहृत को रखने के लिये कमरा बुक किया था। जीवन पाटीदार द्वारा अमूल पाटीदार को नीमच बोरदियाकला की इंटीरियर डिजाईनिंग की साईट दिखाने के बहाने ले जाकर आरोपीगणो के साथ मिलकर उसकी के माध्यम से अपहरण किया। आरोपी सद्दाम शाह पर थाना मल्हारगढ पर अप क्र 20/22 धारा 379 भादवि एवं थाना पिपलियामण्डी पर अप क्र 44/22 धारा 379 भादवि पुर्व से पंजीबद्ध हैं। 

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः-

1 जीवन पाटीदार पिता कमलेश पाटीदार उम्र 27 साल नि गुडभैली

2 सद्दाम शाह पिता मोहम्मद शाह फकीर उम्र 25 साल नि स्टेशन रोड मल्हारगढ

3 विधि विरुद्ध बालक उम्र 17 साल नि झेापड पट्टी पिपलियामण्डी हामु गुडभैली

4 दीपक नायक पिता बंशीलाल नायक उम्र 19 साल नि मुंदडी

5 कमलेश पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार उम्र 53 साल नि गुडभैली

फरार आरोपी :-

  1. महेंद्र जाट नि ग्राम वाचणी जिला नागौर राजस्थान

  2. समीर खान अजमेरी नि. नई आबादी मल्हारगढ़ ज़िला मन्दसौर

सराहनीय कार्य –

                    निरी जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी साइबर सेल व साइबर सेल टीम निरी नरेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी पिपलियामण्डी, निरी राजेन्द्र पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ, उनि राकेश चौधरी चौकी प्रभारी पिपलियामण्डी, उनि भरत चावड़ा साइबर सेल , उनि बलदेव सिह चौधरी, सउनि संतोष मुनिया, सउनि रुम सिह चौहान, प्रआर 639 आषीष बैरागी, कार्यवाहक प्रआर राजवीर सिह, आर 697 वाजिद खान, आर 559 प्रहलाद सिसोदिया, आर अंकित जाट थाना मल्हारगढ