तहसीलदार को मटका,मोमबत्तियां सोपा,कहा कटौती बन्द करो शिवराज

in #wortheumcongress2 years ago

IMG-20220519-WA0021.jpg
क्षेत्र में समस्याओं का अंबार वित्तमंत्री जी के खजाने की चाबी गुम होगई - परशुराम सिसौदिया।

नारायणगढ़।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़,नगर कांग्रेस कमेटी नारायणगढ़ द्वारा कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में बिजली कटौती, पेयजल समस्या व लहसुन को भावन्तर में शामिल करने प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित पात्र लोगो के नाम सम्मलित करने को लेकर कांग्रेसजन बस स्टैंड पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1,30 बजे तक धरना दिया व वहां सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में लगातार होरही अघोषित विधुत कटौती से हाहाकार मचा हुवा है सामान्य जीवन अस्त व्यस्त होगया है।मच्छरों की भरमार से मलेरिया जैसी बीमारी का भय बना हुवा है,बार बार बिजली जाने से योग रतजगा करने को मजबूर है साथ ही चोरियां व जहरीले जानवरो के डर बना रहता है। पेयजल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जल के स्त्रोत धीरे धीरे सूखने लगे है।मई जून माह में स्थिति और भयावह होने से इंकार नही किया जासकता है कई गांवों में हेण्डपम्प बन्द पड़े है महिलाएं दूर दूर कुओ से पानी लाने को मजबूर है, पशुधन के लिए भी पीने के पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या गम्भीर हो उसके पहले ही स्थाई समाधान के लिए चम्बल किनारे बसे गांव छोटी आत्री के पास मडी माताजी के मंदिर के वहां से कार्ययोजना बनाकर नारायणगढ़, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़ की पेयजल समस्या का स्थाई समाधन करना चाहिए। जिससे प्रतिवर्ष खर्च होने वाला लाखो रुपये की बचत भी होगी। प्रधामनंत्री आवास में कई पात्र गरीब व्यक्तियों के नाम सूची से गायब है यह योजना भी सिर्फ मजाक ही बन कर रह गई है, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास की राशि मे काफी अंतर है।ज्ञापन का वाचन नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबुख़ा मेवाती ने किया,आभार नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर ने माना, मंहगाई के दौर में प्रधानमंत्री आवास की राशि आठ लाख रुपये किजाय।
वित्तमंत्री जी से खजाने की चाबी गुम होगई,क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
काँग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से खजाने की चाबी कही गुम होगई है वह बिजली,पानी,महंगाई कम करने में पूर्णतः विफल है, शिवराजसिंह जी की सरकार पूरी तरह हर मोर्चे पर फेल होगई है बिजली पानी को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुवा है,शिवराजसिंह की सरकार ने लालटेन व चिमनी युग की सुरुआत होगई है,सरकार कानो में तेल डालकर कुम्भकर्णीय नींद सोई हुई है।
धरने को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव,महामन्त्री रामचन्द्र करुण, लियाकत मेव,अनिल बोराना,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अजित कुमठ,जिला कांग्रेस सचिव कन्हैयालाल पाटीदार सुपडा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजेश मालेचा,बलवंत पाटीदार,कांग्रेस नेता इशरत शेख आदि ने भी संबोधित किया।
पेयजल व बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन के साथ खाली मटका व मोमबत्तियां भी सौपी तहसीलदार पटेल को।
, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, ने व मौजूद कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के लिए पानी का खाली मटका व मोमबत्तिया भी तहसीलदार पटेल को सौपी।
लहसुन को भावन्तर में शामिल करने की मांग को लेकर लहसुन का लगाया ढेर,लहसुन लालटेन,मटके पर पुष्पमाला व फूल चढ़ाकर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।इस मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल कापड़िया, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा,पूर्व पार्षद दिलीप यादव, सोनू आर्य,किशोर उणियारा,रामेश्वर गुर्जर खेरखेड़ा, सुभाष पाटीदार, नरेंद्र डाका,सुन्दरलाल परिहार, बाबुलाला बड़ोदिया,सुभाष पाटीदार,रामप्रसाद फरक्या,,विष्णु ररोतिया,अर्जुन सिंह,हीरालाल सूर्यवंशी,किशनलाल परिहार,महेश सोनी, जगदीश व्यास,दिनेश,धन्नालाल सूर्यवंशी , ,मांगीलाल,भवानीशंकर दिवाणीया,कमलेश कापड़िया,सिद्ध यादव,मधुसूदन यादव,राहुल डांगी, प्रवीण पाटीदार भोला,सौरभ पाटीदार,महेश सोनी,पंकज पाटीदार,अनिल मुलासिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।IMG-20220519-WA0023.jpg