गौवंश तस्करी के आदतन अपराधियो के घर पर चला बुल्डोजर

in #wortheumbuldojar2 years ago

IMG-20220602-WA0000.jpg
मल्हारगढ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को गौवंश तस्करी के आदतन अपराधियो के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण से शासकीय जमीन को मुक्त कराने तथा ऐसे अपराधियो के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्य़वाही करते हुए दिनांक 01.06.2022 को श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़, अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व प्रेमशंकर पटेल के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुवे थाना पिपलियामण्डी के गौवंश तस्करी के आदतन आरोपी 01.शेरू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर मुसलमान निवासी बोतलगंज 02.नारू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर निवासी बोतलगंज के द्वारा शासकीय भूमी पर बने अवैध अतिक्रमण निर्माण की जानकारी प्राप्त कर आरोपियो द्वारा ग्राम बोतलगंज मे करीबन 820 स्क्वायर फीट शासकिय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण व आरोपी 03. शाहरूख पिता बाबु न्यारगर निवासी बोतलगंज के द्वारा शासकीय भूमी पर बने अवैध अतिक्रमण निर्माण की जानकारी प्राप्त कर आरोपियो द्वारा ग्राम बोतलगंज मे करीबन 400 स्क्वायर फीट शासकिय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमणIMG-20220602-WA0001.jpg दोनो उक्त भूमि कुल 1220 स्क्वायर फीट भूमि कुल किमती 25]00]000 रूपये की अतिक्रमण को घ्वस्त कर शासकिय भूमि मुक्त कराई गई

नाम जिनके कब्जे की जमीन मुक्त कराई गई तथा आपराधिक रिकार्ड
01.शेरू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर मुसलमान निवासी बोतलगंज

  1. अपराध क्रमांक 220/21 धारा 4,6/9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि. थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर
  2. अपराध क्रमांक 25/08 धारा 498,506,34 भादवि थाना पिपलियामंडी
  3. अपराध क्रमांक 79/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलियामंडी
  4. अपराध क्रमांक 398/17 धारा 294,323,506 भादवि थाना पिपलियामंडी
  5. अपराध क्रमांक 287/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलियामंडी
    06 अपराध क्रमांक 201/19 धारा 294,323,336,506,34 भादवि थाना पिपलियामंडी
  6. अपराध क्रमांक 291/22 धारा 4,6/9 मप्र गौवंश वध प्रति.अधि., 6,6क मप्र कृषक परिरक्षक अधि., 11(1)ए, 11(1)घ पशु क्रुरता अधि. थाना
      02.नारू पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ खाजु खा न्यारगर निवासी बोतलगंज
  1. अपराध क्रमांक 65/06 धारा 4,6,7,9 म.प्र. गौवंश अधि. थाना शिकारपुरा जिला बुरहानपुर

  2. अपराध क्रमांक 5/08 धारा 498,506,34 भादवि थाना पिपलियामंडी

  3. अपराध क्रमांक 343/18 धारा 13 जुआ एक्ट थाना पिपलियामंडी

  4. अपराध क्रमांक 35/19 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना पिपलियामंडी

  5. अपराध क्रमांक 138/19 धारा 224,225,294,324,325,332,353,34 भादवि थाना पिपलियामंडी

  6. अपराध क्रमांक 76/22 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना पिपलियामंडी

  7. अपराध क्रमांक 702/2014 धारा 4,6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रति.अधि. थाना स्टेशन रोड़ रतलाम

                 03. शाहरूख पिता बाबु न्यारगर निवासी बोतलगंज
    
  8. 45/17 धारा 11,4,6/9 म.प्र. गौवंश वध अधि थाना पिपलियामंडी

  9. 67/17 धारा 13 जुआ एक्ट थाना पिपलियामंडी
    03.41/18 धारा 4 क सट्टा थाना पिपलियामंडी
    04.133/19 धारा 13 जुआ एक्ट थाना पिपलियामंडी
    05.249/19 धारा 4,6/9 मप्र गौवंश वध प्रति.अधि., 6,6क मप्र कृषक परिरक्षक अधि., 11(1 )घ पशु क्रुरता अधि. थाना पिपलियामंडी

  10. 326/21 धारा 13 जुआ एक्ट थाना पिपलियामंडी

मुक्त कराई गई जमीन व किमती
1220 स्क्वायर फीट भुमी पर बना अवैध अतिक्रमण किमती 25,00,000 रूपये
सराहनीय कार्य

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी पिपलियामंडी, निरी राजेश पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ़, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि मनोज महाजन थाना नारायणगढ़, सउनि संतोष मुनिया, सउनि शिवदत्त यादव, प्रआर 38 अरूण मिश्रा, प्रआर 315 सुनिल टेलर, प्रआर , प्रआर 189 पुनम कणिक, 594 राजवीर यादव, आर. 103 शेलेन्द्रसिंह, आऱ 831 अविनाश जैन, आर 697 वाजीद खान, आर 874 आनन्द मालवीय, , आर 782 शैतान कछावा, आर 480 जितेन्द्र मालोद, आर 29 राहुल पानीवाल, ,आर 434 प्रविणसिंह, ,मआर 114 दीपा यादव, मआर 893 शिल्पा यादव, आर चालक 647 धनपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।