बुहाना/नोबल शिक्षण समूह" , देवलावास मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस.

in #wortheumbuhana2 years ago

IMG-20220905-WA0014.jpgआज "शिक्षक दिवस" के अवसर पर नोबल शिक्षण समूह की संरक्षक संतोष नेहरा ने सभी स्टाफ मेंबर्स को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी

प्रबंध निदेशक संदीप नेहरा व Academic Director सुमन नेहरा ने सभी शिक्षकों को मेडल व "Diary - Pen",(शिक्षकों के हथियार) देकर सम्मानित किया..!!!

निदेशक संदीप नेहरा ने सभी शिक्षकों को बच्चों को अच्छे संस्कार व नैतिक शिक्षा पर विशेष जोर देकर, पढ़ाने के लिए प्रेरित किया!!

इस अवसर पर उन्होंने बच्चो के Positive Points पर Focus करने को कहा, क्योंकि प्रत्येक बच्चे मे कोई ना कोई खूबी होती है... व हमे उसकी पहचान कर उसे विकसित करना है..!!!

निदेशक ने कहा कि हमे प्रत्येक बच्चे पर मेहनत करके उसे अच्छा इंसान बनाना है... तभी सच्चे अर्थों में हम "बड़े सर" स्वर्गीय श्री एस एस नेहरा जी (Noble Founder) को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे!!!!

इस अवसर पर बच्चों ने शानदार व मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया!!!!
इस अवसर पर, विधालय के प्रतिभावान 70 बच्चो को मेडलदेकर सम्मानित किया गया

विधालय Principal, Krishan Yadav व Vice Principal, Ravinder Yadav ने भी स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया...इस विशेष अवसर पर नोबल समूह के सबसे "अच्छे इंसान " के रूप में पहचान रखने वाले शिक्षक "श्री विजय छाछया जी " ने समूह निदेशक संदीप नेहरा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया...