गाय गर्मी की वजह से बदहवास हालात में मिली।

in #wortheumbuhana2 years ago

बुहाना में हीरो मोटरसाइकिल एजेन्सी के पास गाय गर्मी की वजह से बदहवास हालात में मिली। युवाओं ने गाय की दयनीय हालात को देखते हुए सरपंच दशरथ सिंह तँवर व पूर्व प्रधान राजपाल सिंह को मौके पर सूचित किया लेकिन उन्होंने इस बात को अनसुना कर दिया कि यह मेरा काम नहीं है, डॉक्टर का काम है, डॉक्टर को सूचित करो। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे आमजन को इधर-उधर भटकना पड़ता है। गायों के प्रति पशु-सेवा के नाम पर झूठी हमदर्दी दिखा कर वाह-वाही लूटने वाले जनप्रतिनिधियों नें बात को अनसुना कर गाय को मरने पर विवश कर दिया। बुहाना क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी सैकड़ों गायों को आज भी लावारिस छोड़ दिया जाता है। जो गाय दुधारू होती है सिर्फ उन्हे ही गौशाला में रखा जाता है।
आखिर में युवाओं ने थक-हार कर डॉ प्रदीप व डॉ वंदना को मौके पर बुलाया जिन्होंने गाय का सुचारू रूप से इलाज किया। जिससे गाय को थोड़ी राहत मिली। इस मौके पर अजय बुहाना, रवि चौहान, मनोज चौहान, अजय शेखावत व सुरेंद्र दहिया उपस्थित रहे।

Sort:  

पशु पक्षियों कि सेवा में जल कि व्यवस्था कर पुण्य लाभ कमाएं