नोबल शिक्षण समूह देवलावास का शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कीर्तिमान

in #wortheumbuhana2 years ago

IMG-20220525-WA0006.jpg राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवलावास की 4 बालिकाओं को 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 में झुंझुनूं जिले में, अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने के कारण इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए चयन किया गया है!

इसमें 10 वीं कक्षा की 3 बेटियां व 12 वीं (विज्ञान वर्ग ) की 1 बेटी शामिल है!

झुंझुनूं जिले में,

एक ही स्कूल द्वारा 4 बेटियों को "इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार" मिलना ग्रामीण क्षेत्र व नोबल शिक्षण समूह के लिए अत्यन्त ही ग़ौरव का क्षण है....

"इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार" के अन्तर्गत 10 वीं की बेटियों को Rs 75,000./. की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी एवं 12 वीं की बेटी को 1 लाख की राशि व एक स्कूटी ईनाम स्वरूप दी जाएगी

ज्ञातव्य है कि,
अभी पिछले महीने ही नोबल स्कूल की 2 बेटियों को राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय झुंझुनूं में एक समारोह में 2 स्कूटी देकर सम्मानित किया गया था!

नोबल शिक्षण समूह, देवलावास की संरक्षक श्रीमती संतोष नेहरा व एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा ने 4 बेटियों को इस शानदार उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनायें दी व उज्जवल भविष्य की कामना की...
नोबल शिक्षण समूह के प्रबंध निदेशक संदीप नेहरा ने बेटियों की मेहनत व नोबल शिक्षण स्टाफ के बेमिसाल मार्गदर्शन को सराहा व अन्य बच्चों को इस से प्रेरित होने का संदेश भी दिया।