नीतीश सरकार ने जमुई में सोना खोजने को दी मंजूरी

in #wortheum2 years ago

ffff-1653757512.jpg

बिहार के जमुई में भारत का सबसे बड़ा सोने का भंडार मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी कि, बिहार सरकार ने जमुई जिले में 'देश के सबसे बड़े' स्वर्ण भंडार के अन्वेषण की अनुमति देने का फैसला किया है।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏