पैदल चाल व दौड़ में 18 खिलाड़ियों ने बाजी मारी

in #wortheum2 years ago

अंबेडकरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एकलव्य स्टेडियम में पुरुष/महिला ओपन वर्ग में पैदल चाल व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 18 खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्या व जिला ओलंपिक संघ सचिव डॉ. एचपी सिंह ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें 70 बालक व 30 बालिकाएं शामिल रहीं। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल के क्षेत्र में युवाओं के शानदार कॅरियर के बारे में जानकारी दी।

पैदल चाल पुरुष वर्ग में सुरजीत, विजय कुमार, अनुराग यादव, रवि राजभर, तिलकराम वर्मा व दिपराज वर्मा ने जीत हासिल की जबकि बालिका वर्ग में रोशनी यादव, खुशबू, सरिता, ओजस्वी राज, गुड़िया व सीमा ने जीत दर्ज की। इसके अलावा तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कुलदीप यादव प्रथम, अनुराग यादव द्वितीय एवं सूरज जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में ओजस्वी राज, रेनू प्रजापति व रिशू प्रजापति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक देशपाल सिंह, सुनील कुमार यादव, अदनान अहमद, शिल्पी गौतम, रितेश कुमार श्रीवास्तव व विरेंद्र कुमार निषाद आदि मौजूद रहे।