IPL 2022 : आईपीएल शुरू होने से पहले ही सुनील गावस्कर ने बताया कौन बनेगा इस बार चैम्पियन

in #wortheum2 years ago

Wortheum newsइंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 की शुरुआत कल यानी 26 मार्च से हो जायेगी। इंडियन प्रीमियर लीग के इस 15वें संस्करण का पहला मैच वानखेडे स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग में कुल 10 टीम भाग ले रहीं है। इसी के साथ भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बता दिया है कि इस बार आईपीएल का विजेता कौन होगा। इस साल आईपीएल में सुनील गावस्कर ने अभी फ्रेंचाइजी में इस फ्रेंचाइजी को विजेता बता दिया हैं जानिए क्या कहा सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) ने…भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के शुरू होने से पहले ही इसका विजेता कौन होगा? अपनी ओर से इस तरफ इशारा कर दिया है। सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar) के मुताबिक, इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम को वो विजेता की तरह देखते हैं। उनके मुताबिक इस टीम में युवा कप्तान ऋषभ पंत ने पिछले साल कप्तानी का अनुभव प्राप्त किया था। वह इस बार उसका लाभ उठाएंगे। वो अनुभव उनके काफी काम आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ इस समय ऋषभ पंत काफी अच्छी फॉर्म में भी हैं। पिछले कुछ मैच में अगर उनकी बल्लेबाजी देखी जाए तो वो एक मैच विनर बनकर सामने आए हैं।”मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने जिस खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है। उससे टीम को मजबूती मिली है। जिसके बाद अब दिल्ली की खिताब जीतने की संभावना बढ़ गई है।”

बता दें, इस साल 2022 में अभी तक भारतीय टीम से खेले गए सभी मैच में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उसके बाद श्रेयस अय्यर दूसरे स्थान पर हैं।1021543-fotojet-1.jpg