इंजन खोलकर ले जा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा

in #wortheum2 years ago

Kuldeep::-सुल्तानपुर। खेत में लगा इंजन खोलकर ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में और ई-रिक्शा कब्जे में ले लिया।मोतिगरपुर क्षेत्र के विंदवन गांव निवासी प्रवेश वर्मा के खेत में सिंचाई के लिए इंजन लगा था। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तीन युवक गांव पहुंचे और प्रवेश के खेत में लगा डीजल इंजन खोलकर उसे ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे। इस बीच गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ गई। ग्रामीणों ने तत्काल प्रवेश वर्मा को सूचना। प्रवेश ने बताया कि उन्होंने किसी को भी इंजन खोलने के लिए नहीं भेजा है। यह सुनते ही ग्रामीणों ने ई -रिक्शा का पीछा किया। मलिकपुर बखरा के पास ई-रिक्शा को रोककर इंजन ले जा रहे तीनों युवक को पकड़ लिया। उनकी पिटाई करने के साथ पुलिस को सूचना दी।मौके पहुंची पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। उनकी पहचान मोहम्मद इरफान निवासी मदुरी थाना गोसाईंगंज, हरीश गौतम निवासी ग्राम मालापुर चंदौली कोतवाली कादीपुर और लल्लन सोनकर निवासी कोइलहा थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। मोतिगरपुर थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ा था। अभियुक्तों को थाने लाकर उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।Screenshot_2022_0614_171057.jpg