सड़क धंसी, पेड़ उखड़े, जाम ही जाम... दिल्ली-NCR बेहाल, आधी रात के बाद मौसम विभाग का अलर्ट

in #wortheum2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे से हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। जगह-जगह सड़कें जलमग्न हैं वहीं गाड़ियों की लंबी कतार ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। फरीदाबाद और नोएडा जैसे शहरों में तो कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने मौसम का पूरा मिजाज ही बदल दिया है। बारिश के चलते दिल्ली में एक सड़क का हिस्सा धंस गया जबकि कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है और छिट-पुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

लगातार बारिश से बेहाल दिल्ली
दिल्ली नगर निगम को बारिश के कारण फतेहपुर बेरी, संगम विहार और टिकरी गांव में जलभराव की शिकायत मिली जबकि पेड़ उखड़ने की सात शिकायतें मिलीं। दिल्ली यातायात पुलिस की हेल्पलाइन पर यातायात जाम से जुड़े 23 कॉल आए, जलभराव से जुड़े सात और पेड़ उखड़ने के संबंध में दो कॉल आए। अधिकारियों ने बताया कि खजूरी चौक, गोयला डेयरी, यमुना ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, पश्चिम विहार, रोहिणी सेक्टर-8, हनुमान मंदिर पूसा रोड, आजाद मार्केट, द्वारका फ्लाईओवर, धौला कुंआ से गुरुग्राम जाने वाले रास्ते पर यातायात जाम से जुड़े कॉल आए। उन्होंने बताया कि एम्स फ्लाईओवर, राजधानी पार्क से मुंडका तक, निगमबोध धाट, मायापुरी फ्लाईओवर सहित अन्य जगहों से जलभराव की सूचना मिली। बुराड़ी और अबाई मार्ग से पेड़ उखड़ने की सूचना मिली।