Agniveer Bharti 2022: निराश चेहरा, हाथों में जूते और कंधों पर बैग, अग्निवीर बनने पहुंचे थे युवा पर

in #wortheum2 years ago

news-of-muzaffarnagar_1663917973.webpदिल में अग्निवीर बनने का सपना लेकर आए शामली के युवाओं को निराश होना पड़ा। मुजफ्फरनगर जिले में लगातार हो रही बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सेना के अधिकारियों को एक दिन की भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी।

बताया गया कि शुक्रवार को बारिश के कारण शामली जिले की तीनों तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा रोकी गई है। अब यह भर्ती 11 अक्तूबर को कराई जाएगी।
विज्ञापन
बारिश के कारण चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा रोक दी गई है। शामली जिले की शामली सदर, ऊन और कैराना तहसील के युवा भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण वापस लौटना पड़ा।

निराश लौटे युवा।
बारिश का कहर।
सेना के अधिकारियों के अनुसार अब इन अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर को सुबह छह बजे दोबारा शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पूरी तैयारी के साथ पहुंचे युवाओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
निराश लौटे युवा।
बारिश में वापस जाते युवा।
भर्ती परीक्षा रोके जाने की सूचना मिलने के बाद युवा बारिश में ही अपने-अपने रूटों की ओर जाते दिखाई दिए। हालांकि इन युवआों का सपना टूटा नहीं है, बल्कि उन्हें भर्ती के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
निराश लौटे युवा।