मोबाइल को सिराहने रखकर सोना हो सकता है खतरनाक, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम!

in #wortheum2 years ago

पिछले कुछ सालों में मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने तक का काम लोग मोबाइल से करते हैं। इसके साथ ही मोबाइल में लोग अपना पर्सनल डाटा भी स्ओर कर रखते हैं। इस वजह से वे मोबाइल को खुद से दूर नहीं करते। यहां तक की रात को सोते वक्त भी कई लोग मोबाइल को अपने पास सिराहने रखकर सोते हैं। हालांकि यह बहुत गलत आदत है। कई रिसर्च में पता चल चुका है कि मोबाइल के साइड इफेक्ट भी होते हैं। इससे निकलने वाली विकिरणों से कई गंभीर रोग आपको अपनी जकड़ में ले सकते हैं। अगर आप भी मोबाइल को अपने सिराहने रखकर सोते हैं तोि आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

स्मार्टफोन दे रहे कई गंभीर बीमारियां
मोबाइल फोन को अपने सिराहने पर रखकर सोने से आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि स्मार्टफोन आपको गंभीर बीमारियां दे रहा है। ब्रिटेन की एक्जिटर यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली विकिरणों से कैंसर और नपुंसकता का खतरा बढ़ता है।

कैंसर
अंतरराष्ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी का कहना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक विकिरणें बहुत खतरनाक होती हैं। शोधकर्ताओं ने इससे निकलने वाली विकिरणों को कार्सिनोजन यानि कैंसरकारी तत्वों की श्रेणी में रखा है। ICRA ने चेतावनी दी है कि स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल कान और मस्तिष्क में ट्यूमर पनपने की वजह बन सकता है। साथ ही इसके आगे चलकर कैंसर का रूप लेने की संभावना बढ़ती है। वर्ष 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक विकिरणों का नपुंसकता से भी सीधा संबंध है।DiLnC0wB.png