आजमगढ़ की जिला जेल में 10 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की जिला जेल में इन दिनों विचाराधीन 2500 महिला और पुरुष कैदी हैं. कोर्ट के आदेश पर जेल में बंदियों की एचआईवी जांच कराई गई. इस दौरान10 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट के आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया. कई बंदी यह जांच कराने से बच रहे हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी.
जेल में एचआईवी पॉजिटिव मिले बंदी. जेल में एचआईवी पॉजिटिव मिले बंदी.
यूपी के आजमगढ़ जिले में बनी हाईटेक जेल में न्यायालय के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है. मकसद यह पता करना है कि जेल में कितने कैदी एचआईवी संक्रमित हैं. ताजा जांच रिपोर्ट में जेल के दस बंदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि कई बंदी जांच करवाने से बच रहे हैं.

जेल में कुल 2500 महिला और पुरुष बंदी हैं. जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जेल में चल रही एचआईवी जांच की प्रक्रिया में कई बंदी शामिल नहीं हो रहे हैं. अभी तक आधे बंदियों की जांच हो चुकी है, जिसमें अब तक 10 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं.

इसके साथ ही किसी महिला बंदी में एचआईवी की पुष्टि नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 1,322 बंदियों की जांच हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने बताया, "न्यायालय के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है. अब तक कुल 10 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को सामान्य बंदियों की ही तरह रखा गया है."