बिल गेट्स ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume, नौकरी तलाश रहे लोगों को दिया खास संदेश

in #wortheum2 years ago

IMG_20220702_120109.jpgनई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को दुनिया में भला कौन नहीं जानता. उनकी कामयाबी ही ऐसी है कि वो अब ज्यादातर लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. बिल गेट्स् को मिली सफलता ने बताया कि इंसान के सपने यकीनन सच होते हैं, बस जरूरत होती है तो उनके लिए कड़ी मेहनत और सब्र की. इन दिनों बिल गेट्स का रिज्यूम काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस बात से हम सभी अच्छे से वाकिफ है कि रिज्यूम किसी नौकरी तलाश रहे शख्स के लिए क्या मायने रखता है.
नौकरी पाने के लिए रिज्यूम ऐसा होना चाहिए जो आपकी योग्यता, अनुभव और कौशल को अच्छे से दर्शा सके. रिज्यूम, हायरिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) ने हाल ही में 48 साल पहले का अपना रिज्यूम शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है.गेट्स द्वारा साझा किए गए 1974 के रिज्यूम में उनका नाम विलियम एच गेट्स है. ये तब का है जब वे हार्वर्ड कॉलेज में अपने फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे थे. बिल गेट्स ने अपने रिज्यूम में मेंशन किया है कि उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसे कोर्स किए हैं. रिज्यूम में लिखा है कि उन्हें FORTRAN, COBOL, ALGOL, BASIC, आदि जैसी सभी प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में अनुभव है. उन्होंने 1973 में टीआरडब्ल्यू सिस्टम्स ग्रुप के साथ सिस्टम प्रोग्रामर के रूप में अपने अनुभव का उल्लेख किया. बिल गेट्स (Bill Gates) ने 1972 में लेकसाइड स्कूल, सिएटल में कॉन्ट्रैक्ट पर को-लीडर और को-पार्टनर के तौर पर अपने कार्यकाल को भी साझा किया. उनके इस रिज्यूम को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई.कई सोशल यूजर्स ने कहा कि बिल गेट्स का रिज्यूम एकदम सही है. एक यूजर ने कहा कि भले ये रिज्यूम 48 साल पुराना है, फिर भी बहुत अच्छा लग रहा है !!" एक यूजर स्माइल इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक अन्य यूजर ने कहा, "बिल गेट्स को साझा करने के लिए धन्यवाद, एक पेज का शानदार रिज्यूम. हम सभी को अपने पिछले रिज्यूम की प्रतियां वापस जाकर देखनी चाहिए. "IMG_20220702_120046.jpg

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले