युवक दुकान खोलने के बाद शाम को वह कहीं लापता हो गया।

in #wortheum2 years ago

फतेहपुर चौरासी उन्नाव-:
थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत तकिया निवासी समीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पुत्र नसरू फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र अंतर्गत तकिया चौराहे पर रेडी ढेला की दुकान करता था।जिससे प्रतिदिन की भांति बीते 14 सितंबर की सुबह वह घर से दुकान के लिये निकला था। लेकिन दुकान खोलने के बाद शाम को वह कहीं लापता हो गया।IMG-20220917-WA0055.jpgजिसकी सूचना पाते ही परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई थी। लापता होने के बाद शनिवार को उसकी दुकान से कुछ दूरी पर एकांत के स्थान पर लापता युवक का शव बरामद हुआ। आक्रोशित हुये स्वजनों द्वारा मृतक की खोजबीन के दौरान पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये लखनऊ बाँगरमऊ का मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी बाँगरमऊ पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय, कोतवाली बांगरमऊ, थाना बेहटा मुजावर, थाना आसीवन, स्थानीय थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद आक्रोशित स्वजनों ने शव ने जाम हटाया तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक तीन भाईयो में सबसे बड़ा था जबकि रहीस व अनीस उसके दो छोटे भाई है मृतक की चार पुत्रियों में से बड़ी पुत्री रेशमा जिसकी शादी हो चुकी है जबकि खुशबू, रुखसार, गुड्डी तथा दो पुत्र इरफान व रिजवान है पत्नी शमा सहित सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।