अटेवा शिक्षक संगठन का फत्तेहपुर-चौरासी ब्लाक में हुआ गठन

in #wortheum2 years ago

अटेवा शिक्षक संगठन का फत्तेहपुर-चौरासी ब्लाक में हुआ गठनIMG-20220915-WA0004.jpg

फत्तेहपुर-चौरासी/उन्नाव पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके संगठन अटेवा की फतेहपुर चौरासी ब्लॉक इकाई का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से ऐआरपी श्री राजेश यादव जी को ब्लॉक अध्यक्ष, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी जी को महामंत्री और श्री अखिलेश कुमार जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष पद हेतु शिव कुमार जी और जिला संरक्षक उमेश मौर्य जी ने राजेश यादव का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर उपस्थित सभी अध्यापकों ने सहमति व्यक्त की उसके बाद महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद हेतु क्रमशः ज्ञानेन्द्र तिवारी और बीआरसी कार्यालय सहायक श्री अखिलेश कुमार पाल जी का चयन किया गया सभी नामों को जिलाध्यक्ष श्री नीरज पटेल जी ने त्वरित अनुमोदन प्रदान करते हुए नियुक्ति हेतु स्वीकृत दे दी। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु जो आंदोलन चल रहा है उसमे वो पूरी ऊर्जा से कार्य करेंगे, उन्होंने ब्लॉक के सभी अध्यापकों से अटेवा के साथ जुड़ने की अपील की इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अनुपम आनंद, जिला उपाध्यक्ष श्री अर्पित मिश्रा, जिला संरक्षक उमेश मौर्य जिला अध्यक्ष नीरज पटेल, दीपक द्विवेदी, अजीत द्विवेदी, कुलदीप विमल, प्रवीण शुक्ला, अतुल प्रताप सिंह, देवेश राठौर, पुरुषोत्तम यादव, विप्रा भट्ट सहित सैकड़ों अध्यापक साथी उपस्थित रहे, और नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। तथा भविष्य में होने वाले पेंशन आंदोलनों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का वादा किया।