तीन मंत्रियों की टीम ने निर्माधीन अस्पताल का किया निरीक्षण।

in #wortheum2 years ago

मंत्रियों की टीम ने निर्माधीन अस्पताल का किया निरीक्षण।

उन्नाव। सीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल व राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, मयंकेश्वर शरण सिंह बिछिया ब्लाक के ग्राम तौरा में निर्माणाधीन 50 बेड के एकीकृत आयुष चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया का निरीक्षण किया गया।
निर्माणाधीन 50 आयुष चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी मंत्री ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को निर्देश दिये कि बिना किसी विलम्ब के निर्धारित समय मई 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करे। अनिवार्य रूप से पूरा हो जाना चाहिए। अफसरों ने बताया अस्पताल के निर्माण का कार्य इसी वर्ष मई में शुरू हुआ था तथा अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुुुका है। कि 8.61 करोड़ रूपये की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जाना है, जिसमें अब तक 1.80 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। चुकी है। जिसपर उन्होंने विभाग के अफसरों से कहा उपभोग प्रमाण पत्र शासन भेजे ताकि अग्रिम धनराशि अवमुक्त की जा सके। स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के निरीक्षण करते हुए टीम ने औषधि वितरण कक्ष, लेबर रूम, वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी रूम का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।