स्कूलों में मनाया जा रहा है उन्नति की अर्चना कार्यक्रम।

in #wortheum2 years ago

सफीपुर उन्नाव
स्कूलों में मनाया जा रहा है उन्नति की अर्चना कार्यक्रम।unnao-sixteen_nine-sixteen_nine.jpg

शाशन के निर्देशानुसार उन्नति की अर्चना कार्यक्रम के अंतर्गत आज
तृतीय दिवस प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर में बच्चो ने अपने गुरुजनों के साथ बहुत उत्साह से कार्यक्रम को मनाया विद्यालय पहुँचे बच्चे प्रार्थना सभा में पहुँचकर प्रार्थना पंचांग के अनुसार ऐ मालिक तेरे बंदे हम प्रार्थना बहुत ही अच्छे स्वर व उत्साह पूर्ण ढंग से गाई गयी इसी क्रम में बच्चे अपनी अपनी कक्षा की तख्ती व पुष्प गुच्छ के साथ अपनी लाइन में क्रम बद्ध तरीके से खड़े हुए जिसके बाद शिक्षकों द्वारा विद्यार्थोयो के लिए आवश्यक पांच लक्षणों को श्लोक "काक चेष्टा, बको ध्यानं,स्वान निद्रा तथैव च।
अल्पहारी, गृहत्यागी,
विद्यार्थी पंच लक्षणं"का अर्थ बताते हुए समझाया गया कि विद्यार्थियों को ऐसी जीवन शैली अपनानी चाहिए जिसके बाद सभी बच्चो द्वारा अपना परिचय दिया गया जिसमे बच्चो ने अपने जिले,तहसील, गांव, विद्यालय व माता-पिता का नाम बताते हुए कक्षा के बारे में बताया विद्यालय में प्रधान शिक्षक सत्य प्रकाश द्विवेदी व शिक्षा मित्र सुनील कुमार उपस्थित रहे।