Sitapur नियमों को दरकिनार करते हुए हो रही सड़कों की मरम्मत ,स्थानीय लोगों ने उठाई उंगली

in #wortheum2 years ago

नगर पालिका के द्वारा मनमाने तरीके से कराया जा रहा जर्जर सड़कों के मरम्मत का कार्य

नियमों को दरकिनार करते हुए हो रही सड़कों की मरम्मत ,स्थानीय लोगों ने उठाई उंगलीIMG-20220603-WA0012.jpg

सूरज गुप्ता

महमूदाबाद सीतापुर न्याय प्रिय डीएम साहब एक नजर नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के द्वारा जर्जर सड़कों का मनमाने तरीके से कराया जा रहा मरम्मत का काम कार्य । विदित हो कि नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के द्वारा किसी भी सड़क पर स्टीमेट का सार्वजनिक नहीं किया गया है । ऐसा वहां के उपस्थित लोगों का कहना है । और ना ही बन रही सड़क पर आने वाली लागत का किसी को पता है रात होते ही ठेकेदारों के मजदूरों की फौज चंद कुछ ही घंटों में सैकड़ों मीटर सड़क एक दो ट्राली गिट्टी वा मामूली चारकोल से सड़क काली कर दी जा रही है लोग जब सुबह उठते हैं तो सड़क काली मिलती है सड़क पर आने वाला खर्च कितना है मरम्मत का कार्य कितने दिन टिकेगा यह सब भगवान भरोसे है इस संबंध में पालिका अधिकारी भी कुछ बताने से कतरा रहे हैं जानकारों का मानना है कि सड़क पर खर्च होने वाला रुपया आधा तो कमीशन में ही जा रहा है ऐसे में ठेकेदार क्या करें नगर के मुख्य मार्ग रामकुंड से अमीर गंज तक करीब 1 किलोमीटर लंबे मार्ग को पालिका के जिम्मेदारों ने कई हिस्सों में बाटा है आमिर गंज से संकटा देवी मंदिर तक संकटा देवी मंदिर से चिकमंडी तथा चिकमंडी से बजाजा चौराहे तक बजाजा चौराहे से रामकुंड तक इसी प्रकार दुर्गा मंदिर मोड़ से रोडवेज बस स्टॉप रोड वा बजाजा से रोडवेज बस स्टॉप का चिकमंडी से ठठेरी बाजार मार्ग इन सब मार्गों पर इन दिनों युद्ध स्तर पर सड़क को काली करने का काम कराया जा रहा है हो रहे सड़क मरम्मत का कार्य कितने दिन टिकेगा इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है नागरिकों का मानना है बन रही सड़कें 6 महीने में फिर से खस्ताहाल हो जाएंगी क्योंकि गड्ढों में सूखी गिट्टी धड़कन ऊपर आधा इंच भी कम पतली गिट्टी डाली जा रही है बन रही सड़क पर रोलर भी सही से नहीं चलाया जा रहा है ऐसे में सड़क टिकाऊ कैसे बन पाएगी जब सड़क के ऊपर डामर और गिट्टी ही नहीं होगी तो टिकाऊ कैसे होगी इस संबंध में शराबी टोला निवासी अमित पोरवाल ने पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़कों की मजबूती को लेकर कहां की जब पालिका में गरीब 50 फीसदी कमीशन देना होगा तो ऐसे में ठेकेदार जो कि अपनी पूंजी व श्रम का लाभ भी निकालेगा ऐसे में गुणवत्ता परक कार्य कैसे हो पाएगा। नई बाजार निवासी उदित वर्मा ने पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यो पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पालिका द्वारा खुली लूट का काम दिखाई दे रहा है। उदित वर्मा ने कहा कि मानक विहीन हो रहे सड़क मरम्मत के कार्यों की प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संज्ञान लेकर तत्काल जांच करानी चाहिए। नई बाजार वार्ड के ही पवन राठौर ने कहा कि पालिका द्वारा लिए जा रहे। अधिकतम कमीशन के चक्कर में ठेकेदार काम के नाम पर फर्ज अदायगी कर रहे हैं। इस और न ही पालिका अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि द्वारा कोई रोक तो की जा रही है और नहीं अधिकारियों द्वारा पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों में बाल श्रमिकों को भी काम पर लगाने में ठेकेदार परहेज नहीं कर रहे हैं यदि गंभीरता से मामले की जांच की जाए तो पता चल जाएगा कि करोड़ों के बजट खर्च होने के बाद भी सड़क पर मात्र शायद कुछ लाख रुपए ही खर्च हुए होंगे और एक बड़ी रकम का अधिकारियों व नेताओं ने बंदरबांट कर लिया है। संवाद सूत्र