Sitapur राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका होती है महत्त्वपूर्ण, दिव्या ओझा

in #wortheum2 years ago

IMG-20220601-WA0004.jpgराष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका होती है महत्त्वपूर्ण, दिव्या ओझा

सूरज गुप्ता
महमूदाबाद, सीतापुर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने वाले लोग देश व समाज को मजबूती प्रदान करते हैं। राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका और भी महत्त्वपूर्ण होती है। एक शिक्षक अपने जीवनकाल में हजारों योग्य कुशल और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करता है।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ मतदान केंद्र के रूप में विद्यालय की उत्कृष्ट व्यवस्था में योगदान के लिए प्राथमिक विद्यालय बघाइन के शिक्षक उमेश वर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए एसडीएम दिव्या ओझा ने यह बात कही। उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले फीडबैक के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बघाइन मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट रही थीं। अच्छी व्यवस्थाओं के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं सराहना के पात्र हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मई माह में औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्थाएं व साफ-सफाई की स्थिति काफी अच्छी थी। प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय में पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार किया है।