Sitapur सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की

in #wortheum2 years ago

सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा आराधना कर पति की लंबी आयु की कामना की
ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेयIMG-20220530-WA0005.jpg
लहरपुर सीतापुर। तहसील की स्थित पक्का तालाब व सूर्य कुंड मंदिर पर सुहागिन महिलाओं के द्वारा वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु के लिए कामना की गई। आज सोमवार को सुहागिन महिलाओं के द्वारा व्रत रखकर वट वृक्ष सावित्री की पूजा की जाती है बताते चलें कि तहसील स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर व क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर सुहागिन महिलाओं के द्वारा व्रत रखकर विधि विधान से वट वृक्ष सावित्री की पूजा अर्चना की गई सुबह से ही महिलाओं की पूजा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी कहा जाता है कि भगवान विष्णु वटवृक्ष के नीचे बैठकर लोगों की रक्षा करते हैं मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं, सुहागिन महिलाओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ वट वृक्ष की पूजा कर पर्व को मनाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पुलिस फोर्स लगाया गया लेकिन एक पुलिसकर्मी गेट पर ही कुर्सी डाले बैठा रहा जब मीडिया कर्मियों के द्वारा कवरेज की जा रही थी तो उसके द्वारा मना भी किया गया, और मीडिया कर्मी से फोटो डिलीट करवाने को भी कहा। ,,,,, निकट केसरी गंज देवी मठिया मंदिर के निकट भी काफी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की। काफी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की ।