Sitapur गांव वासियों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग

in #wortheum2 years ago

साहब अतिक्रमण के चलते नहीं हो पा रहा इंटरलॉकिंग का कार्य

गांव वासियों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग
IMG-20220603-WA0008.jpg
सीतापुर मिश्रिख शासन के सख्त दिशानिर्देश रोड चौड़ीकरण करने के दौरान रोड के किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाते हुए रोड का चौड़ीकरण किया जाए । विदित हो कि तहसील मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत रौसिंगपुर में सड़क चौड़ीकरण करने में गांव के ही लोगों ने रोड के किनारे ऐसा अतिक्रमण फैलाया है । की सड़क चौड़ीकरण करने में काफी कठिनाइयों का अधिकारियों को सामना करना पड़ रहा है दबंग लोगों के द्वारा रोड पर ऐसा अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है की सड़क बनाना दुर्लभ हो रहा है वही गांव के लगभग एक दर्जन लोगों ने जैसे नितिन मिश्रा संदीप मिश्रा महिपाल अनिल राम निवासी कृष्ण दत्त वीरू मिश्रा नागेंद्र मिश्रा नागेन्द्र मिश्रा रामेंद्र मिश्रा बृजमोहन नीलू सर्वेश आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी मिश्रित को संयुक्त प्रार्थना पत्र देते हुए गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है की ग्राम रौसिंगपुर में लग रही इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में सुनील आदि ने ऐसा कब्जा कर रखा है की इंटरलॉकिंग का कार्य संभव नहीं हो रहा है । ऐसी स्थिति में अगर अतिक्रमण कारियो के कब्जे से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इंटरलॉकिंग का कार्य संभव नहीं हो पाएगा ।अतिक्रमण गांव वालों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवा का इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया है । अब ऐसी स्थिति में देखना है क्या तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटवा का इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण संभव करा पाएगा या भी भविष्य के गर्भ में है।