Sitapur हूजूर जब चलते रहे भट्टे तब नहीं हुई कार्रवाई, जब बंद हुए भट्टे तब साहब ने फिर पहुंचाया बुलडोजर

in #wortheum2 years ago

हूजूर जब चलते रहे भट्टे तब नहीं हुई कार्रवाई, जब बंद हुए भट्टे तब साहब ने फिर पहुंचाया बुलडोजरIMG-20220601-WA0006.jpg

बंद पड़े दो भट्ठो में पकी हुई ईंटों पर एवं भट्टे की दिवाल पर किया टैंकर से पानी का छिड़काव,, विडियो शोशल मीडिया पर हो रहे वायरल ।

सीतापुर लहरपुर ईंट भट्टे पूरी सीजन बेखौफ निडर होकर चलते रहे अधिकारी अपनी खानापूर्ति करके अपनी जेबों को गर्म करते रहे भट्टे नहीं बंद हुए जानकार सूत्र यहां तक कहते हैं की प्रति राउंड के हिसाब से तहसील व प्रदूषण इन दोनों विभाग के अधिकारियों को पहुंच जाता था । जब नवागत न्याय प्रिय जिलाधिकारी ने सीतापुर की कमान संभाली तो कुछ उप जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया किंतु अवैध ईंट भट्टे फिर भी बराबर संचालित होते रहे । जब भट्ठा मालिक पूरी सीजन चला कर बंद कर दिए तब आज दिनांक को नवागत उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा एवं खनन अधिकारी संजय प्रताप,व कुछ और अधिकारी पूर्ण रुप से बंद हो चुके ईंट भट्ठे जैसे हाजी नवाब अली ईट भट्ठा नवीनगर,बाला जी ब्रिक फील्ड जो लगभग 10 दिन से बंद पड़े थे इन्हीं दोनों भट्ठों पर पकी हुई ईंटों एवं भट्टे की दिवालो पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया । एवं जेसीबी मशीन से बनी हुई पक्की ईंटों को एक जगह तितर-बितर किया वही बगल में संचालित किसान ब्रिक फील्ड पर आखिर अधिकारियों ने क्यों नहीं की कार्यवाही जो आज की गई उप जिलाधिकारी की कार्यवाही संदेह के घेरे में है । तात्पर्य ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा आखिरी किस्त पहुंचाई गई थी या फिर नहीं । चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है । इस विषय पर उप जिलाधिकारी महोदय के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो बेल बजती रही फोन नहीं उठा । इससे बंद पड़े भट्ठों पर की गई कार्यवाही पर जानकारी नहीं मिल पाई ।