बायोपेस्टीसाइड्स को लेकर जागरूक हुए किसान

in #wortheum2 years ago

बायोपेस्टीसाइड्स/बायोएजेण्ट की जागरूकता फैलाने के लिए कृषक/कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि प्रसार भवन हरदोई में उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर जी की अध्यक्षता में किया गया।
उप कृषि निदेशक ने बायोपेस्टीसाइड्स के द्वारा जैविक खेती करने पर विस्तृत चर्चा की तथा कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई के वैज्ञानिक डा० ए०के० तिवारी एवं डा०सी०पी०एन० गौतम जी द्वारा कीटनाशक दवाओं के प्रयोग के बारे में बताया एवं किसी भी बायोपेस्टीसाइड्स का प्रयोग आई०पी०एम० की विधियों के अनुसार करने पर विस्तार रूप से चर्चा की गयी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार जी ने कृषि रक्षा पर्यवेक्षकों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे बायोपेस्टीसाइड्स का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रोत्साहित किया। आई०पी०एम० प्रयोगशाला के सहायक निदेशक श्री श्याम लाल वर्मा एवं उत्पादन प्रभारी डा० मयंक कुमार द्वार आई०पी०एम० प्रयोगशाला हरदोई में निर्मित बायोपेस्टीसाइड्स ट्राईकोडर्मा, व्यूवेरिया बैसियाना के उत्पादन के तरीके और फसलो में प्रयोग करने की जानकारी दी गयी। इस मौके पर कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक ग्रुप-बी/प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी/कृषि रक्षा पर्यवेक्षक एवं कृषक बन्धु उपस्थित रहे।IMG-20220803-WA0346.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐