आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़कर

in #wortheum2 years ago

IMG-20220809-WA0151.jpg
हरदोई। सावन शुक्ल एकादशी पर हरदोई शहर के रेलवे गंज के श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम भव्य मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे हरदोई व शाहजहांपुर के बेहतरीन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा का आह्वाहन किया।
मासिक संकीर्तन का प्रारंभ गणेश व बालाजी वंदना से हुआ। गायिका किरण सिंघल व वंश सिंघल ने सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया...., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ.... भजन सुनाये। गायक कुमार अंकुर मित्तल ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है... सुनाया। गायक आर्यन अग्रवाल ने बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय... भजन सुनाया।

संकीर्तन कार्यक्रम में शाहजहांपुर से आमंत्रित भजन गायिका पारुल सलोनी ने आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के....., जिसने जय श्री श्याम पुकारा उसको मिल गया तेरा सहारा.. हारे के सहारे आ जा तेरा दास पुकारे आ जा....., म्हाने खाटू बुला ले बाबा कर इतना अहसान..., मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया..., लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर... कोई पूछे कैसा है मेरा बाबा श्याम मैं बोलू चाँद जैसा.... भजन सुना लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में संगीत संकेत तिवारी वीरेंद्र जागरण म्यूजिकल ग्रुप ने दिया।
संकीर्तन कार्यक्रम में विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सुमित सिंह, सुमित तिवारी, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, अरुण श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, करन सिंह राना, अक्षत गुप्ता सहित तमाम श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ये मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया है जिससे यहाँ से भजन गायक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश विदेश में हरदोई का नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस मासिक संकीर्तन में जुड़ना चाहे उनसे संपर्क कर सकता है। अमेरिका से अपनी सरजमी पर आई नेहा अग्रवाल ने पारुल सलोनी को बाबा श्याम का पटका पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ।